RABG LIVE DESK : खबर रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र से है, जहाँ भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत और 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जिसमें 2 घायलों का इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वहीं गम्भीर रूप से घायलों का इलाज स्थानीय जमुहार के नारायण मेडिकल अस्प्ताल में चल रहा है।
घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू पुराना पंप के पास का है, जहां आल्टो और सफारी कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी । जिसमें आठ लोग अल्टो में सवार थे जहां तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।
हादसे के बाद आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह अल्टो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलौथू पुलिस ने सभी घायलों को तिलौथू पीएचसी में इलाज के पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दो युवकों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में ढेलाबाग निवासी मंजीत प्रजापति, सासाराम सागर के सुमित कुमार, रवि कुमार (पिता रामाशीष) ग्राम तिलोखर थाना नौहट्टा के बताए जाते हैं, वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चा और एक युवक को नारायण मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहा उनकी भी मौत हो गयी।
घायलों में नीमहथ निवासी रविंद्र प्रजापति और तीउरा निवासी मधु कुमारी शामिल है ।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि तिलौथू प्रखंड के सेवही गांव से सुनील प्रजापति के बेटे बिट्टू प्रजापति का बारात रोहतास प्रखंड के जमुआ नावाडीह जा रही थी रास्ते में अल्टो सवार तिलौथू पुराना पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे इसी बीच पम्प से थोड़ी दूर पहले एक मोपेड सवार को अल्टो चालक ने टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद आल्टो चालक तेजी से कार को भगाने लगा इसी दौरान पुराना पेट्रोल पंप के पास असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही सफारी में सामने से टकरा गई टकर में आल्टो के परखच्चे उड़ गए वही सफारी गाड़ी भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई ।