RABG LIVE DESK : सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां पामा में हुई लूटपाट कांड का पुलिस ने 24 के अंदर उद्भेदन कर दिया दरअसल बीते दिनों सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा वार्ड नंबर 2 निवासी संजीव शाह के घर में अज्ञात अपराधियों द्वारा गृहस्वामी को बंधक बनाकर रुपए जेवरात मोबाइल आदि की लूटपाट की गई थी इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया और एक टीम गठित की गई|
यह टीम सदर अंचल पुलिस निरीक्षक राजमणि के नेतृत्व में यह टीम का गठन किया गया और उस टीम में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली कि धबोली फील्ड पर कुछ अपराधी हरबों हथियार से लैस होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे फिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धबोली फील्ड पहुंचा जहां अपराधियों के बीच भगदड़ मच गई तीन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आए वही कई अपराधी भागने में सफल रहा गिरफ्तार अपराधियों जांच की गई और तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार के साथ साथ लूटी गई सामान भी बरामद किए गए तीन अपराधी में से प्रिंस कुमार अमित कुमार और अभिषेक कुमार है जिनका अपराधिक इतिहास भी रहा है पुलिस को यह कामयाबी मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है|
बता दें कि हथियार के बल पर पामा निवासी संजीव शाह के घर में अपराधियों ने घुसकर गृह स्वामी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है एसपी लिपि सिंह ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम जानकारी दी है ।