RABG LIVE DESK: बिहार के भागलपुर जिला के तातारपुर में अभी अभी बड़ा हादसा हो गया है जहां एक 3 मंजिला इमारत में ब्लास्ट हो गया है इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है बता दे कि मरने वालों में से 2 महिला भी शामिल है और कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है तो वहीं आसपास के पड़ोसियों का आरोप है कि इस मकान में बम बनाया जाते थे वही आपको बता दें कि आज भागलपुर में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद वहां के इलाके में सनसनी फैल गई है चारों तरफ मातम का माहौल मचा हुआ है लोग काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं इसके साथ-साथ आपको बता दें कि इस विस्फोट में हुए मौत और कई लोगों की घायल होने की खबर के बाद आज राजद ने सरकार के ऊपर कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं |
वहीं राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में पूरा प्रशासन सिर्फ और सिर्फ शराब को खोजने में लगा हुआ है, और वही बिहार में प्रशासन पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है कि उनकी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. भागलपुर में जहां बम विस्फोट हुआ है इस मामले की जांच करनी चाहिए. वही अब शराब की खोज में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के साथ साथ नई तकनीक का इस्तेमाल करने को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं बता दे कि भाई बिरेंद्र ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता परेशान है लेकिन सरकार शराब को खोजने में लगी हुई है!
आपको बता दें कि इस विस्फोट पर कांग्रेस के एमएलसी (MLC) प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, अपराधी मामले बढ़ते जा रहे हैं और सरकार कहती है कि राज्य में कानून का राज है!
साथ ही दूसरी तरफ आपको बता दें कि इस घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि भागलपुर में हुए विस्फोट की जांच करने और अवश्य कार्रवाई करने का सभी प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी उनसे ली और मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज कराने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है!