नोखा में आक्रोश मार्च को लेकर राजद ने किया बैठक

MUST READ

Official site On X 💰 Bonus up to 10000 Rupees 💰 Weekly Free Spins

From the classics, such as roulette, baccarat, blackjack and many more, to a variety of more modern games, such as sic bo and progressive...

 

RABG LIVE DESK:  रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट\नोखा/रोहतास। खबर रोहतास जिले के नोखा प्रखंड से है, जहाँ नगर परिषद नोखा स्थित नीलकमल टाकीज में राष्ट्रीय जनता दल का एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। जिनमें 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च को लेकर के बैठक की गई। इनमें जागरूकता अभियान चलाने और कई बातों पर चर्चा किया गया ।

इनमें कहा गया कि 7 अगस्त को सासाराम में आक्रोश मार्च में महंगाई से त्रस्त जनता को बताने के लिए कि सरकार द्वारा केंद्र एव राज्य की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है ।क्योंकि यहां पर रसोई गैस से लेकर के दूध और जीवन लक्ष्य दवा पर भी जीएसटी लगाकर के महंगी कर दी है। महंगाई की आग में तप रहे गरीब परिवार भूखे मरने को मजबूर हैं। उज्वला योजना महज खानापूर्ति बनकर रह गई है ।

इस बैठक में राजद के नोखा विधायक अनीता देवी ने कहा कि सभी लोग उपस्थित होकर के साथ अगस्त को जनता के महगाई के खिलाफ आक्रोश रैली में सफल बनाएं। बैठक में केमेश्वर सिह , विकास कुमार, पिंटू यादव रवि रंजन कुमार, राधेश्याम सिह, अनीश कुमार , सुग्रीव से विद्यासागर सिंह यादव सुनील दत्त , संजय कुमार सिंह शत्रुघ्न चौधरी जगदानंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts