प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुर्नगठन

MUST READ

 

RABG LIVE DESK :  नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड विमर्श कक्ष नावकोठी में बुधवार को सरकार के निर्देश एवं समाजकल्याण विभाग,सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन एव प्रथम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी ने की।।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों के स्वागत के पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से उपस्थित सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक शिव शंकर पाठक ने बाल संरक्षण समिति के गठन के उद्देश्य, प्रखंड से वार्ड स्तर तक गठित किये जानेवाले समिति की संरचना एव कार्य दायित्व पर प्रकाश डाला।

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुर्नगठन
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुर्नगठन

संबोधन में प्रखण्ड प्रमुख उपस्थित सभी मुखिया से अपील करते हुए कहा कि बाल संरक्षण के लिए हम सब को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करना होगा इसमें सभी जन प्रतिनिधि को अहम भूमिका निभानी होगी। सबके संयुक्त प्रयास से नावकोठी प्रखंड को विभिन सूचकों पर विशेष तौर पर बाल सुरक्षा के सूचक पर आदर्श प्रखंड बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना बहुत आवश्यक है।

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुर्नगठन
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुर्नगठन

वहीं उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने आई सी डी एस के तहत किये जा रहे प्रयासों एव योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई के रणवीर कुमार ने परवरिश योजना एव स्पॉन्सर शीप योजना के बारे जानकारी दिया।
बैठक में नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।वहीं समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू और महेश्वारा के मुखिया अजय सहनी ने बाल संरक्षण के लिए समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।

बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भी अपना अपना सुझाव रखा। बैठक में ,सेव द चिल्ड्रन/ यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमुख,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष,सीडीपीओ सचिव,थाना प्रभारी,श्रम प्रवर्तन पदा०, पंचायत प्रतिनिधि सदस्य होते हैं। बच्चों को संरक्षित कर किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से बचाना,बाल विवाह,दहेज उन्मूलन सहित बाल विकास के परियोजनाओं निरीक्षण तथा दायित्व निर्वहन करना नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts