RABG LIVE DESK: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि बिहार में चारों तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा में चल रही है जिसकी पिछले कुछ दिन पहले नगर निकाय चुनाव की चिन्ह सूची जारी हुई थी जिसमें कछुआ , कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी। यह सभी चिन्हों की सूची जारी हुई थी!
उसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है जी हां हम आपको बता दें कि इसी महीने 19 तारीख को सभी बूथों की लिस्ट जारी हो जाएगी निर्वाचन आयोग के मुताबिक हर वार्ड में भूतों का गठन किया जा रहा है और इसकी पूरी लिस्ट 19 जुलाई को प्रकाशित हो जाएगी! हर बातों में भूतों का गठन किया जाएगा और एक बूथ पर अधिकतम एक हजार मतदाता वोट दे सकेंगे
राज्य निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश जारी की है उसी के मुताबिक भूतों का गठन इस तरह से किया जाएगा जिससे किसी भी वोटर को बूथों तक पहुंचने में अधिकतम 2 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी! यही नहीं हर हाल में वाद के अंदर है भूत का गठन सुनिश्चित किया जाएगा! साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि राज्य निर्वाचन ने यह भी कहा कि थाना भवन मठ मंदिर अस्पताल मतदान के लिए नहीं होगा और सभी बूथों पर बिजली पानी शौचालय रेप की सुविधा अनिवार्य होगी!