RABG LIVE DESK: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे और बॉलीवुड और टॉलीवुड तक सफर करने वाले दिग्गज कलाकार रवि किशन आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. जी हां आपको बता दें कि बॉलीवुड तक का सफर करने वाले और गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद तक भी अपनी जगह बनाने वाले रवि किशन आज किसी के मोहताज नहीं है !
रवि किशन का पूरा नाम रवि नारायण शुक्ल है और वह 17 जुलाई 1969 मुंबई के 1 साल में हुआ था और उनके पिताजी एक मुख्य रूप से पुजारी थे मुंबई में ही वर्ड डेयरी का काम किया करते थे डेरी का काम बंद होने के बाद रवि किशन के पूरे परिवार और पैतृक घर जौनपुर में शिफ्ट होना पड़ा! आपको बता दें कि रवि किशन को बिहार का लाल कहा जाता है उन्होंने बहुत ही संघर्ष के बाद आज यहां तक का मुकाम हासिल किया है उनके इस खास दिन पर हम आपको बहुत ही रोचक बातें उनसे जुड़ी बताते हैं!
रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना कदम रखकर लोगों के दिल में राज किए उनका हर एक डायलॉग भोजपुरी में काफी फेमस होता है! जिसके बाद रवि किशन ने टॉलीवुड में कदम रखा और फिर वहां से बॉलीवुड तक में भी उन्होंने सफर किया रवि किशन कहते हैं कि मुंबई में लोग पैदल चलकर ऊपर आते हैं मैं रेंगकर कर ऊपर आया हूं! रवि किशन ने दक्षिण भारतीय भाषाओं को मिलाकर 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं आपको बता दें कि वह बिग बॉस मे आने के बाद उनकी जिंदगी यूं पलट गई रवि किशन ने प्रीति से शादी की थी और उनके चार बच्चे भी हैं|
रवि किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैं जब बारिश में भीगते हुए रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंचा तब मैंने वहां पर 7 से 8 घंटे तक रिकॉर्डिंग किया मैंने जब प्रोड्यूसर से चेक मांगा तो वह बोल किस फिल्म में काम दे दिया यह क्या कम है चेक मत मांगना नहीं तो रोल काट दूंगा मैं यह बात सुनकर हैरान हो गया था मुझे जमीन छुड़ाने के लिए पैसे चाहिए थे मैं बाइक पर तुरंत बैक था और फिर बारिश में भीगता हुआ वापस आ गया आसमान को देख कर मैं खूब रोया था और मैं कभी उस दिन को नहीं भूल पाऊंगा!