RABG LIVE DESK: राजधानी पटना के मशहूर खान सर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चे में थे. लेकिन आपको बता दें कि एक बार फिर वह काफी चर्चा में है! खान सर का जो पढ़ाने का स्टाइल है वह बच्चों को काफी पसंद आता है और उन्हें जल्द ही समझ में आ जाता है. अक्सर क उनके पढ़ाने वाली वीडियोस आप सोशल मीडिया पर देखते हैं! इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि इस बार अब बात बॉलीवुड तक पहुंच गई है जहां बॉलीवुड की स्टार रवीना टंडन ने खान सर की एक वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर किया है अब रवीना टंडन को भी खान सर के पढ़ाने का स्टाइल काफी पसंद आया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022
बता दे वायरल वीडियो में यह है कि खान सर बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिसमें वह यह पढ़ा हैं कि अब देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक भारत का नक्शा बना हुआ है और इस नक्शे पर भारत की सभी नदियों और भौगोलिक सीमा की वह चर्चा कर रहे हैं जिस तरह से वह चर्चा कर रहे हैं आपको बता दें कि राष्ट्रगान के बोल में भारत की भौगोलिक चर्चा है जिसमें पंजाब हरियाणा पाकिस्तान बंगाल आदि का जिक्र कर रहे हैं उन्होंने उत्तर में हिमालय हिमाचल ,मध्य में विंध्याचल पर्वत ,मराठा में महाराष्ट्र और गुजरात में 2 नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत में द्रविड़ के रूप में दिखाया है और साथ ही उड़ीसा तत्कालीन नाम उत्कल दिखाया है सबको दिखाते हुए वह कह रहे हैं यही है हमारा राष्ट्रगान पंजाब वसींद गुजरात मराठा द्रविड़ उत्कल बंगा विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उत्कल जया हे तिरंगा!
उनका यह वीडियो देखकर रवीना टंडन भी उनके फैन बन गई है! वीडियोस को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने सिर्फ एक ही शब्द लिखा है गुरु इस शब्द से ही रवीना टंडन ने यह मान लिया कि वाकई खान सर के पढ़ाने का स्टाइल जबरदस्त है और वह गुरु ही है इसके बाद काफी लोगों ने इस पोस्ट को दुबारा ट्वीट भी किया है!