RABG LIVE DESK : रामजी गुलाटी और गायक राहुल शर्मा का गाना ठुमक आपको कुछ ही समय में जोशीला मूड में लाकर रख देगा यह गाना सुनने के बाद लोगो को जमकर फ्लोर पर आकर नाचने का मन करने लगेगा. यह गाना में यदि खास बात है आपको बता दें कि यह गाना राहुल शर्मा और आलिया हिमादी की है जहां पर आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि इस गाने का म्यूजिक लेवल यूनाइटेड व्हाइट फ्लैग एवं इस गाने का प्रोड्यूस किए हैं वि स्टारज *एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर- थिंकर्ज़, डायरेक्टर-रामजी गुलाटी, सिंगर- राहुल शर्मा फीट। रिमी धर, गीत- सावेरी वर्मा, संगीतकार-प्रशांत सतोसे (बॉम्बे फकीर), संगीत – डीजे रिंक (डीजे रिंक की ध्वनि फैक्टरी), विशेषता- राहुल शर्मा और आलिया हमीदी, डीओपी- राहुल अरोड़ा, संपादक- वरुण अरोड़ा, वीएफएक्स- डॉक्टर वीएफएक्स , कोरियोग्राफर- अमित स्याल, सहायक। निदेशक: आशीष प्रसाद, सहायक। डॉप: आदित्य जांगिड़, स्टाइलिस्ट- धरती गुलाटी, लाइन निर्माता- अक्षय कपूर, मेकअप- ज़ारा अली खान, ऑनलाइन प्रचार- हैरी बंसल और ट्रू मीडिया, प्रचार डिज़ाइन- F1 डिजिटल, टीम- रुचि बोराना, मिस्टर हिट, डॉ. दीप !
मुझे पूरी तरह से यकीन है कि युवा इस गीत को काफी पसंद करेंगे और यह एक ऐसा गीत है जो सभी को नाचने पर मजबूर कर देगा और डांस फ्लोर पर स्थित करेगा आगे जोड़ते हुए वीडियो को बहुत-बहुत बड़े और भव्य पैमाने पर शूट किया गया है