रामविलास पासवान का अपमान और चिराग पासवान को बच्चा कहने पर भाजपा ने नीतीश कुमार के खिलाफ बोला हमला. जी हां जैसा कि हम जानते हैं कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को बच्चा कह कर संबोधित किया था. वहीं नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को लेकर भी कुछ अशोभनीय टिप्पणी की थी जिस पर चिराग पासवान ने भी पलटवार किया था. वहीं इस मुद्दे पर अब भाजपा ने भी नीतीश कुमार को घेरने का काम किया है. आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि हाल ही में सीएम नीतीश ने बिहार के सम्मानित नेता रहे दिवंगत रामविलास पासवान को लेकर अपमाजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि अगर सीएम पद पर रहते हुए नीतीश कुमार इस तरह के व्यक्तिगत बयान दे रहे हैं, तो लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें किसी साइकोलॉजिस्ट से परामर्श लेनी चाहिए और रामविलास के अपमान पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
इसके आगे बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार हर किसी को बच्चा-बच्चा कहते हुए फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है. भाजपा नेता ने कहा कि देश के कई राज्यों में कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं और उनसे वरिष्ठ लोग उनके ही मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. निखिल आनंद ने कहा कि देश के कई प्रधानमंत्री युवा रहे और बुजुर्ग लोग मंत्री के तौर पर काबिज होते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में उम्र के तकाजे के आधार पर सभी को ऐसे रिजेक्ट करते रहेंगे, तो ऐसा लगता है कि वे बहस और विमर्श से भाग रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने नीतीश को घेरते हुए कहा कि एक सीएम के तौर पर उन्हें हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इसके आगे कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार पार्ट टाइम मुख्यमंत्री और फुल टाइम गृह मंत्री हो चुके हैं. भाजपा नेता के अनुसार नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष तौर पर सीएम का पद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप रखा है. उन्होंने कहा कि जब भी राजनीतिक बात होती है और उनसे कुछ सवाल पूछा जाता है तो वे अलग-अलग तरह से बयानबाजी कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह भाजपा ने रामविलास पासवान और चिराग पासवान के मुद्दे पर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. वैसे भी ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं. इसलिए भाजपा अभी से ही चिराग पासवान का पक्ष लेते हुए नजर आ रही है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान प्रत्यक्ष रूप से एनडीए का हिस्सा बनते हैं या नहीं