RABG LIVE DESK: खबर बॉलीवुड से आ रही है जहां बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भला कौन नहीं जान सकता है क्योंकि वह अक्सर अपनी हरकतें से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. इंटरनेट पर आए दिन उनकी अजीबोगरीब वीडियो और फोटोस वायरल होती रहती है कभी सड़क के किनारे तो कभी सड़क के बीचो-बीच तो कभी सब्जी वाले से बातचीत करते हुए तो कभी सड़क पर डांस करते हुए आज ऐसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर राखी सावंत खूब वायरल हो रहा है|
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कोविड-19 का बूस्टर डोज लेने पहुंची राखी सावंत अपने अजीबोगरीब भेष में जिसे देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएगी खास बात यह है कि राखी एकदम अजीब और फनी अवतार लेकर अस्पताल पहुंच गई उनका लुक देखकर फैंस मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं राखी बूस्टर डोस लगवाने जीवों भेष बनाकर अस्पताल पहुंची जिसमें आप देख सकते हैं कि राखी ने गोल्डन कलर के नकली बाल लगाए हुए हैं. और इस बिग में राखी एकदम फनी लग रही है अब उनके फैंस उनके बालों की हालत पर सवाल पूछ रहे हैं एक फैंस ने तो सोशल मीडिया पर कमेंट कर राखी को नौटंकी तक कह दिया है|
View this post on Instagram
राखी सावंत की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से अपनी हरकतें सड़क के बीचो-बीच कर रही है जिसे देख लोग अचंभित हो रहे हैं वायरल वीडियो में राखी कह रही है कि गाइज आज मैं बूस्टर डोज लगवाने आई हू| हर जगह लोग इतने बीमार हो रहे हैं बुखार हो रहा है फिर नर्स राखी को डोज लगाने लगती है तो वह इंजेक्शन को देख चीखने लगती है फैंस उनके इस रिएक्शन का भी मजाक उड़ा रहे हैं एक फैंस ने लिखा कि राखी ने इतनी सर्जरी करवा रखी है तो इंजेक्शन से कैसा डर ?