RABG LIVE NEWS DESK: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान हाल ही में ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ वेब सीरीज में नजर आई थीं। राधिका मदान ने 2014 में आए टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. राधिका एक्ट्रेस के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा से राधिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म पटाखा के लिए राधिका ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता था. सालों तक ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में काम करने के बाद राधिका ने फिल्मों में एंट्री ली.राधिका मदान की फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज हुई इसके बाद राधिका मदान ने 2018 में मर्द को दर्द नहीं होता (2018), अंग्रेजी मीडियम (2020), सिद्दत (2021) जैसी फिल्मों में काम किया है.साल 2006 में राधिका ने झलक दिखला जा रियालिटी शो में भी अपने डांस मूव्स दिखाए थे. ‘शिद्दत’ एक ऐसी फिल्म है, जो कहती कुछ है और करती कुछ. जिस कोशिश में शिद्दत नहीं होती वह कोशिश किस काम की. ऊपर-ऊपर यह एक प्रेरक वाक्य लगता है. लेकिन फिल्म शिद्दत में हीरो यह बात अपने प्यार को पाने के लिए कहता है.
साल 2018 में राधिका को अपनी पहली फिल्म मिली. अब उनकी नई मूवी रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है- ‘कच्चे लिंबू’। राधिका मदान, आयुष मेहरा और रजत बारमेचा स्टारर ‘कच्चे लिंबू’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘कच्चे लिंबू’ मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।
आप इसे 19 मई, शुक्रवार को अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस मूवी की 47 वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग भी हो चुकी है।राधिका मदान अपने भाई को चुनौती देती हैं और कुछ कर गुजरने की जिद ठान लेती हैं। हाथ में बल्ला उठा लेती हैं और निकल पड़ती हैं मैदान में। उनका साथ देते हैं आयुष मेहरा। टीम बनती है, लड़ती है और फिर क्या होता है, ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और आप फिल्म को इसी महीने घर बैठे देख सकते हैं।