RABG LIVE DESK: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत में उथल-पुथल देखा गया है घर में सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी कंधे की हड्डियां टूट जाने की वजह से उनके बड़े बेटे ने खुद ड्राइव कर पटना के निजी अस्पताल में एडमिट करवाया था! जहां पर उनकी बेहतर इलाज हो रही थी!
लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर आज उनकी पत्नी राबड़ी देवी पटना के पारस हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली! तो वहीं लालू की तबीयत को लेकर पारस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि लालू यादव की तबियत पहले से काफी बेहतर है फिलहाल उनकी तबीयत खतरे से बाहर है और चिंता करने की कोई बात नहीं है तो वहीं लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेबल और शुगर में ऊपर नीचे देखा जा रहा है तो वहीं उनके परिवार वालों ने दिल्ली ले जाने की बात भी कही इस पर डॉक्टरों का कहना है कि यह परिवार का फैसला है दिल्ली ले जाया जाता है तो तमाम तैयारियां पूरी की जाएगी!
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेहतर इलाज के लिए आज एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है दरअसल ये पहली बार नहीं हुआ है कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत में उतार-चढ़ाव देखा गया था पिछले कई समय से उनकी तबीयत को लेकर के काफी मशक्कत की जा रही थी उनकी शुगर लेवल किडनी को लेकर काफी परेशानी भी होती थे आपको बता दें कि कई सालों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था और फिर से उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनके घर परिवार वालों ने उन्हें दिल्ली में ले जाने का फैसला किया है!
तो वहीं दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव जब आईसीयू में बेड पर ऑक्सीजन लगाए लेते हुए थे तब उनकी बेटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी तबीयत का जायजा लिया और कॉल पर ही अपने पापा की ऐसी गंभीर स्थिति में देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए!