RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया में गंगा नदी का कहर जारी, लोग पलायन करने पर मजबूर|
गंगा की जलस्तर में वृद्धि होने से जन जीवन अस्त व्यस्त\खगड़िया /बिहार (SamsherSingh)आज हम बात करते है बिहार के एक एसे जिले की,जो सात नदियों से घिरा हुआ है, वह बाढ़ पीड़ित जिला है खगड़िया, जहां प्रत्येक वर्ष इस जिले को बाढ़ की कहर की मार झेलने पड़ती है, बिहार सरकार समेत जिला प्रशासन की उदासीनता का शिकार है|
जिला खगड़िया, इस जिले को बाढ़ ने इस कदर प्रभावित कर दिया है. यहां की इस छेत्र में रहने वाले लोगों की जिदंगी नर्क सी हो गई है। इस जिले के वासियों को अपनी जीवन के साथ ,अपने परिवार समेत पशु की सुरक्षा करना भी दुर्लभ सा हो गया है,इस बाढ़ पीड़ित जिले के रहने वाले लोगों ने अपने घर से पलायन कर ऊंची जगह की तलाश कर अपना जीवन बीतने को मजबूर है। वहीं गंगा और बूढी गंडक नदी का जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दोनों नदी उफान पर है। जिसकी वजह से तटीय इलाकों में बसे मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
ये नजारा देख आप खुद अंदाजा लगा सकते है की खगड़िया जिले के वासियों की बाढ़ से किया हाल है ये बाढ़ पीड़ित इलाका खगड़िया जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर पंचायत की है जहां हर साल गंगा और बूढ़ी गंडक अपना कहर बरपाया करती है और इस पंचायत के वासियों को बाढ़ जैसी कहर की मार झेलनी पड़ती हैं लेकिन बिहार सरकार और जिला प्रशासन मूक दर्शक बन कर देखती रहती है कोई इस समस्या की स्थाई निदान हेतु कोई कार्य नहीं कर रही ,और बाढ़ में आपदा में अवसर तलाश करती रहती फिर रही है।
इस बीच R live खगड़िया की लोकल टीम ने बाढ़ प्रवाभित क्षेत्र का जायजा लिया तो R live खगड़िया टीम की होश ही पाखता हो गए , और उसने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात चीत की तो बाढ़ पीड़ित लोगों का दर्द छलक गया, और अपनी दर्द बयां कर दी,