RABG LIVE DESK: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन हाल के दिनों में 11 फरवरी को उनका निधन हो गया था बीते दिन गुरुवार को उनकी 13 वी थी वह 86 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए और उनके निधन की जानकारी खुद उनकी बेटी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के द्वारा ट्वीट कर अपने फैंस को जानकारी दी थी!
उनके पिताजी के निधन पर कई बड़े हस्तियां और रवीना टंडन के रिश्तेदार और खास प्रशंसकों ने शोक व्यक्त किया और रवि टंडन के 13 वी के इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर भावुक करने वाली पोस्ट शेयर की है उन्होंने पीएम मोदी का शोक पत्र भी सोशल मीडिया पर साझा की है!
Thank you for your kind words Sir 🙏🏻. @narendramodi ji Truly said .. he leaves a legacy of versatile work. 🙏🏻 pic.twitter.com/5OVUVcdEGX
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 24, 2022
इस पोस्ट में रवीना टंडन ने अपने पापा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आज उनके पापा की तेरहवीं है 13 दिन वह कहते हैं कि यह वह दिन है जब एक आत्मा अपने सभी बंधुओं को छोड़कर स्वर्ग में विश्राम करने के लिए निकल पड़ती है! मैं आप सभी को उन्हें प्यार देने के लिए और हमें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देती हूं एक जेंटलमैन डायरेक्टर वह थे और हैं सच्चा प्यार!
Today being Papa’s terhvin” the 13 day,they say,this is the day when the soul finally leaves all attachments and rests in his heavenly abode.I thank all of you for the outpouring of love for him and support for us.A gentleman director.He was and is,truly Loved. pic.twitter.com/rub5FpfUnH
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 24, 2022
बता दे कि रवीना टंडन है प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई चिट्ठी को अपने ट्विटर अकाउंट पर अलग से एक पोस्ट शेयर की है इसे शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि आप की तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद सर @narendramodi जी सच कहा वे बहुमुखी कार्यों की विरासत छोड़ गए. गौरतलब है कि दिवंगत रवि टंडन एक फ़िल्म निर्देशक और निर्माता थे उन्होंने खेल खेल में अनहोनी नजराना मजबूर खुद्दार और जिंदगी सहित कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था!