RABG LIVE DESK: नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट /नावकोठी (बेगूसराय)/ विधान परिषद स्थानीय प्राधिकरण चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।नावकोठी प्रखंड के सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से अपने- अपने उम्मीदवार के पक्ष में जोर आजमाइश शुरू कर दिए हैं।भाजपा नेतृत्व के द्वारा पंचायत से लेकर वार्ड सदस्य,पंचायत समिति और ग्राम प्रधान से संपर्क कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत नावकोठी पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सभी मतदाओं से एकमत होकर रजनीश कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।यह बैठक नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के नेतृत्व में बुलाई गयी थी। इस दौरान स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि से एन.डी.ए प्रत्याशी रजनीश कुमार के नामांकन 10 मार्च को शामिल होने की अपील की।इस बैठक के दौरान वार्ड सदस्य सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।