RABG LIVE NEWS DESK: खगरिया: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के मड़ैया ओपी मे बीते दिन 20 नवंबर 2021 को प्राथमिकी दर्ज किया गया था . जिसमें की एक दुकानदार के द्वारा ₹20000 बकाया मांगने के दौरान बुलेट कुमार कई सहयोगी के साथ चाय दुकानदार यशवंत कुमार को गोली मार दिया था।
पिछले कई माह से फरार चल रहे आरोपी का कई माह से प्रशासन गिरफ्तारी को लेकर चहलकदमी लगा रहे थे ।लेकिन बुलेट कुमार ने अपने मां को बीमारी हालत को लेकर खगरिया सदर अस्पताल पहुंचे थे की वही आर्म्स एक्ट के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को धर दबोच लिया गया है।
इसके बाद न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है वही खगड़िया एसपी अमितेश कुमार के द्वारा संभव कुमार बिट्टू कुमार दोनों भाई के लिए दो 2000 का इनाम का घोषणा किया गया था। वही सूत्रों के अनुसार मरैया ओपी एस आई कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।