RABG LIVE NEWS DESK: कुर्सी पर बैठी अंधी-बहरी सरकार, गरीब गुरबे के जीवन से हो रहा खिलवाड़….. क्योंकि कुर्सी पर फेविकॉल से चिपके कुर्सी कुमार. जी हां बिहार में शराबबंदी के बाबजूद जहरीली शराब का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा…ऐसे में भाजपा ने इस कविता के जरिये नीतीश पर वार किया है.
दरअसल सारण के बाद सिवान में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है. आपको बता दें कि सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत हो गई है… 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है….और इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अब यह दुर्भाग्य के साथ साथ सरकार की नाकामी भी है कि जिस राज्य में पूर्ण शराबबंदी है उस राज्य में शराब की वजह से लोगों की मौत रही है. ऐसे में शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर भाजपा आक्रामक है.
इसी कड़ी में बीजेपी ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजेश झा ‘राजू’ ने नीतीश सरकार पर कविता वार किया है. भाजपा नेता ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है… पुलिस उगाही में मस्त है। हत्या, भ्रष्टाचार व लूट से जनता त्रस्त है। कुर्सी कुमार पिकनिक यात्रा में व्यस्त हैं।
घर-घर शराब की होम डिलीवरी है. सत्ता में बैठे दल की झोली भर रही है। घोटाला,अपराध,बदजुबानी की बयार है..कुर्सी पर बैठी अंधी-बहरी सरकार है। गरीब गुरबे के जीवन से हो रहा खिलवाड़ है। क्योंकि… कुर्सी पर फेविकॉल से चिपके कुर्सी कुमार हैं. इस तरह भाजपा ने साफ तौर पर कहने की कोशिश की है कि नीतीश कुमार को आम जनता से ज्यादा अपनी कुर्सी से प्यार है और वो इसी में मस्त हैं. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है….और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ तौर पर यह कह चुके हैं कि शराब पीना गलत चीजों को न्योता देने के बराबर है….साथ ही सरकार शराबियों के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती है.
लेकिन इसके बावजूद राज्य के अंदर धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव चरम पर है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री और उनके युवराज सत्ता सुख भोगने में इस कदर मगन हैं कि जनता की चीख सुनाई नहीं देती. उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण और बलाकार आये दिन हो रहे हैं लेकिन सीएम और उनके युवराज जनता के पैसे से पिकनिक मनाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के लिए भी सरकार जिम्मेदार है. इस तरह सिवान में जहरीली शराब से हुई मौतों पर भाजपा ने जमकर हमला बोला है. वैसे शराबबंदी में भी जहरीली शराब का निर्माण होना कहीं न कहीं शासन और प्रशासन की नाकामी है. ऐसे में देखना यह है कि सरकार इस पर कैसे लगाम लगाती है.