RABG LIVE DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की उपस्थिति में बैठक करने वाले हैं आपको बता दें कि यह बैठक अमृत महोत्सव को लेकर के किया जा रहा है! यह बैठक आज यानी शनिवार की देर शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाली है अमृत महोत्सव अभियान सरकार के तरफ से चलाया जा रहा है आपको बता दें कि सरकार के तरफ से यह बैठक आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर बुलाया गया है! कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर देश का तिरंगा लगाने के लिए! तो वहीं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने का भी अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि तिरंगा हम सभी के देशप्रेम और भावना को जगाता है और हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है!
2 अगस्त को पिंगली वेंकैया का जन्मदिन है इसी को लेकर नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को अपने मन की बात में कहा था कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम की बात की थी जिसमें सोशल मीडिया यूज करने वाले से अनुरोध किया था कि अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा का फोटो लगाएं उसकी वजह सिर्फ यही थी कि पिंगली वेंकैया का जन्मदिन है यह वही है जो हमारे देश के तिरंगे का बनाया था नरेंद्र मोदी ने सप्रेम श्रद्धांजलि के लिए भी 2 अगस्त से हम उत्सव को मनाने की बात की थी!