पीएम मोदी ने आज मन की बात में आपातकालीन को याद कर कहीं यह बातें

MUST READ

Online Gambling in Turkey – Casino Bahis Siteleri

Well-designed interface means that casino games are easily accessed and there are quick links to payment methods and live chat which gives an element...

 

RABG LIVE DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन के बाद को संबोधित करते हुए कई मुद्दे पर चर्चा की है खास तौर पर उन्होंने बीते काफी समय पहले आपातकालीन को याद कर कुछ बातें कही है उन्होंने कहा कि मैं आज की पीढ़ी के नौजवान से एक सवाल जरूर पूछना चाहता हूं और मेरा यह सवाल बहुत ही गंभीर है क्या आपको पता है कि आपके माता पिता जब आपकी उम्र के थे तब उनसे उनकी जीवन का भी अधिकार छीन लिया गया था यह उस समय की बात है जब वर्ष 1975 में जून के महीने में इमरजेंसी लगाई गई थी!

उस वक्त देश के नागरिक को अपने ही अधिकार को छीन लिया गया था उस वक्त भारत के लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया था साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र वाले देश में लोगों का अधिकार छीन लिया गया था लेकिन फिर भी नागरिकों ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया.

हमारा भारत जब इतने सारे क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अंतरिक्ष इससे अछूता कैसे रह सकता है। बीते कुछ समय में हमारे देश में स्पेस सेक्टर से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं। देश की इन्हीं उपलब्धियों में से एक है चलो हमारा देश इतनी ऊंचाई तक चल रहा है यह सभी हमारे देश के नागरिक की देन है

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री अलग-अलग मामलों पर बात करते हैं। यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड साल 2014 के अक्टूबर महीने में प्रसारित हुआ था। आज इसका 90वां एपिसोड है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts