परबत्ता नगर निकाय चुनाव के दौरान चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने लेनिन नगर तेमथा ग्राम के दो छात्र को लाठी से बर्बरता से पिटाई किया था जिसमें जांच बैठी और वह दोषी भी पाया गया लेकिन अब तक वह परबत्ता ब्लॉक में पूर्ववत कार्यरत हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन परबत्ता इकाई ने लगभग दो दर्जन छात्र और छात्राओं के साथ परबत्ता के तोरण द्वार से चलकर ब्लॉक गेट के सामने प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार का पुतला दहन किया। यह जुलूस परबत्ता के एआईएसएफ़ अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस में मौजूद छात्रों ने डीएम साहब चुप्पी तोड़ो के नारे लगाए और खगड़िया डीएम का ध्यान परबत्ता विधानसभा की तरफ आकर्षित करने की कोशिश किया।
पुतला दहन के बाद मौके पर मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सह-सचिव छात्र नेता प्रशांत सुमन ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का काम होता है प्रखंड का विकास करना न कि प्रखंड के छात्रों को बर्बरता से पीटना। बी डी ओ साहब ने सम्मानजनक पद पर रहकर पद की गरिमा को धूमिल करने का काम किया है। जांच संबंधित पदाधिकारी और डीएम साहब से मांग करते हैं कि त्वरित कार्रवाई हो और हम लोग मांग करते हैं कि इनका यहां से तबादला किया जाए। यह प्रखंड विकास पदाधिकारी हमलोगों के बर्दाश्त से बाहर है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग चरण बद्ध आंदोलन में प्रवेश करेंगे और अपनी बात मनवाकर छोड़ेंगे।”
परबत्ता अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने कहा कि आज परबत्ता में अधिकारियों के गठजोड़ के बलबूते जनता को लुटा जा रहा है। आप देखिए परबत्ता अंचल में कार्यरत बीडीओ ने दो छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीबाज बनकर लाठियों से उसे पीटा वे छात्र BSF के दौड़ को लेकर कागजात बनवाने अंचल गए थे पर बीडीओ ने छात्रों के भविष्य को गर्त में झोंकने का काम किया तो मुझे ऐसे अधिकारियों से परबत्ता को मुक्त कराना है इसके लिए AISF लगातर आंदोलनरत है यदि उनको यहां से नहीं हटाया गया तो हमलोग संगठित होकर लगातर प्रभावशाली आन्दोलन करते रहेंगे।
अंचल सचिव चार्ली आर्या ने कहा कि हम उस विधान सभा के वासी हैं जिसमें बीडीओ लाठीबाज़, अस्पताल प्रभारी दारूबाज ये अपने आप में शर्मनाक बात है। इनके संरक्षण में हमारा विधानसभा है उसका भविष्य आप सोच सकते हैं कितना उज्जल होगा।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सक्रिय सदस्य नीतीश कुमार ने कहा कि अफसरों के द्वारा किया गया गुंडागर्दी परबत्ता बर्दाश्त नहीं करेगा,परबत्ता विधानसभा का लोकतंत्र खतरे में है और लोकतंत्र बचाना हमारी जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभा रहे हैं।
मौके पर पीड़ित छात्र संजीत कुमार और सुप्रभाष कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।