RABG LIVE DESK: प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/ इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिले से आ रही है जहां पर खगड़िया के टाउन थाना क्षेत्र में बड़ी घटना घट गई है आपको बता दें कि बखरी बस स्टैंड में एक धमाकेदार बम ब्लास्ट हुआ जिससे आसपास के माहौल में अफरा-तफरी मच गई!
आपको बता दें कि अब बम ब्लास्ट होने से लगभग तीन-चार बार बम वहां पर ब्लास्ट हो चुकी है और आसपास के लोगों की भीड़ भी वहां हो गई है और साथ ही आपको बता दें कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है!
तो वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन महाकमें मे हड़कंप मच गई है और इस घटना की तब तथ जाने की जानकारी में पूरी टीम जुट गई है और जल्द से जल्द इस घटना में होने वाली शामिल लोगों की जानकारी लेकर उन्हें सजा देगी|