RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष का लोगों ने मनाया जन्मदिन
काराकाट विधानसभा में क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने काटे केक
रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिक्रमगंज/रोहतास। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन का 26 जुलाई को लोगों ने 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रोहतास जिला विभिन्न प्रखंडों सहित काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने केके काट उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। दुसरी तरफ विधान पार्षद संतोष सिंह ने सासाराम स्थित एक सभागार में उनके जन्मदिन पर केक काट लोगों को मिठाई खिला हार्दिक बधाई दी।
मौके पर विधान पार्षद ने बताया कि डॉ० मनीष रंजन एक कर्मनिष्ठ, ईमानदार व जुझारू भाजपा युवा नेता है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी को उन पर गर्व है। जबकि इस अवसर पर बिक्रमगंज में भाजपा कार्यकर्ता सहित संझौली प्रखंड में अंकित कुमार सिंह और काराकाट प्रखंड में भाजपा नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन का केक काट धूम-धाम से जन्मदिन मनाया। जबकि डॉ० मनीष रंजन ने 26 जुलाई बुधवार को अपने 40वां जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी रोहतास जिला सहित काराकाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेरे जीवन लिए यह क्षण सौभाग्य से भरा है। जहां लोगों ने मुझे याद करते हुए अपने दिलों में जगह दी है।
जिसे मैं आजीवन नहीं भुला सकता हूं। यदि भविष्य में मुझे काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनता के आर्शीवाद से विधायक स्वरूप सेवा करने का मौका मिलेगा तो मैं उनके विकास के सपनों को पंख लगाने का अथक प्रयास करूंगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, ई० पुलकित सिंह, अमित राठौर, वरुण सिंह, बंटी सिंह, जिला पार्षद रेशमा पटेल ,बीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, मुन्ना सिंह, विकाश सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह, रमेश सिंह, मनमोहन तिवारी, अरविंद सिंह,अनिल तिवारी, ब्रजकिशोर सिंह, ज्ञानचंद सिन्हा, अनिल सिंह, रमेश कुमार, मनोज तिवारी, रमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार व अभय सिंह, सुनील सिंह,भीम सिंह,अजीत सिंह, प्रीतम कुमार, मंटू चौधरी, विजय सिंह, रोहित तिवारी,आलोक पासवान,चंदेश्वर पांडे, परवेज खां, हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।