RABG LIVE DESK: चंद मिनट की बारिश से पावापुरी सफाई व्यवस्था की पोल खुली |
कई स्थानों पर जलभराव, रास्तों पर फैली कीचड़, लोगों को हुई दिक्कत।
शुक्रवार को दोपहर में तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और चंद मिनट की बारिश ने पावापुरी की सड़कों की दशा बिगाड़ दी। इसके साथ ही नाला सफाई की पोल खुलकर सामने आ गई। रास्तों में पानी और कीचड़ से लोगों को पेंट उठाकर चलने को हुए मजबूर।
पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल थे शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे चंद मिनट हुई बारिश से
पावापुरी मोड़ से भगवान महावीर मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क पर थाना गेट व मेडिकल चौक सड़क पर नालियां उफना गयी और सड़क पानी से लबालब हो गईं।
जिस कारण पावापुरी मोड़ से मेडिकल कॉलेज व दशरथपुर पूरण बीघा जाने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को आने जाने में परेशानी होने लगी। स्थानीय लोग कहते हैं कि पावापुरी मोड़ से थाना गेट तक इस समस्या पिछले 4 वर्षों से वे लोग जूझ रहे हैं । आलम यह है कि मात्र हल्की-सी बारिश होती है, तो सड़क पानी-पानी हो जाता है। पर, पिछले 4 सालों से जिम्मेदार लोगों को इससे कतई मतलब नहीं है और न ही इस जर्जर व्यवस्था को सुधारने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को चिंता । यही वजह है कि स्कूली बच्चे, स्थानीय नागरिक, महिलाएं सबके सब परेशान हैं ।
स्थानीय लोग कहते हैं कि जब बरसात पूर्णरूपेण आ जाता है तो यह समस्या और भी विकराल हो जाती हो जाती है । कहते हैं कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल पावापुरी मेडिकल कॉलेज जाने के लिए मरीज व उनके तीमारदारों को पहले इन कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है