RABG LIVE DESK: खबर बिहार से है जहां राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने आज बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पटना के सड़कों पर पहुंचे| जहां पर उन्होंने कीमती वक्त निकालकर बातचीत करते हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी सांसद और विधायक से अपील भी की उन्होंने कहा कि विवेक से काम ले और राष्ट्र हित एवं लोकतंत्र के हित में अपना बहुमूल्य वोट दें साथ ही साथ शत्रुघ्न ने पटना के पत्रकारों से बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की आपको बता दें कि आज पटना में शत्रुघ्न सिन्हा द्रौपदी मुरमू विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने पहुंचे!

विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आज पटना पहुंचे थे जहां पर पटना के एयरपोर्ट पर महागठबंधन के नेताओं ने भी उनका भव्य स्वागत किया सबसे जानी मानी होटल मौर्या होटल में उन्हें महागठबंधन के नेताओं से मुलाकात की! इस दौरान आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित लेफ्ट के नेता मौजूद रहे!
इस कार्यक्रम में मौजूद यशवंत सिन्हा ने कहा कि मेरा जन्म बिहार के धरती पर हुआ था और मैं पटना के लोहानीपुर में रहने वाला हूं बिहार का एक सबसे ज्यादा चर्चित राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के बाद अब कोई बिहारी एक बार फिर से 60 वर्ष के बाद राष्ट्रपति हो सकता है इस धरती पर मेरा अधिकार भी बनता है! यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बिहारी का साथ देना चाहिए। उन्होंने बिहार के तमाम विधायकों, सांसदों से कहा कि एक बिहारी का साथ दीजिए। अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनते दलगत भावना से ऊपर उठकर वोट करें।