RABG LIVE DESK :इस वक्त की खबर बिहार के राजधानी पटना से आ रही है यह खबर बिल्कुल चौका देने वाली है आपको बता दें कि पटना के मौर्या लोक से एक लड़की को बेहोशी के हालात में देखा गया है, जब सुबह सवेरे मौर्या लोक के पास लोग पहुंचे तब वह लड़की को बेहोश देखें. जिसके बाद उसके आसपास की तलाशी ली गई तो वहां पर एक कार्ड मिली जिससे उसके परिजनों का फोन नंबर का पता चला और वह लड़की गया की रहने वाली है! आसपास के लोगों ने फोन नंबर पर फोन कर उसके घर वालों को यह खबर की तब्दील दी |
लोगों ने या खबर पास के कोतवाली थाने को भी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ अगर वहां पर कुड़ी खोजबीन में जुटी हुई है हालांकि अभी इस घटना की कोई भी स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन बता दे किस लड़की के शरीर पर कई जगह ब्लेड से हमला किया गया है!
यह लड़की को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हम आपको बताते चले कि वह एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का काम करती हैं और इससे पहले वह स्पोकन इंग्लिश की क्लास भी ले चुकी थी जब लड़की की होश जाए तब वहां पर मौजूद लोगों ने पूछताछ की तो वह बोली कि मै कल अपने घर से मार्केट के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं है!
हालांकि उसके परिजनों से बातचीत की गई तो उनके परिजन कुछ भी बताने से हिचकीचा रहे हैं और सीधा बोल रहे हैं कि कोचिंग में पढ़ाने वाले स्टाफ की तरफ से लगातार उसकी बेटी को धमकियां मिल रही थी हालांकि लड़की के परिजन पहचान उजागर करने से डर रहे हैं लेकिन फिलहाल पटना के एक अस्पताल में उसका मेडिकल कराया जा रहा है जिससे खुलकर कुछ बात सामने आ सकती है लेकिन उनके परिजन ने इतना जरूर बताया है कि लड़की को लगातार उसकी की कोचिंग संस्थान से लगातार धमकियां मिल रही थी जिससे वह पहले पढ़ाने का काम करती थी इंग्लिश स्पोकन क्लास में हालांकि पुलिस इस खबर की पूरी तरह से खोजबीन में जुटी हुई है और लगातार इससे जुड़े हर लोगों की छानबीन कर रही है!