RABG LIVE NEWS DESK : पशुपति पारस ने योगी सरकार का किया गुणगान. साथ ही नीतीश कुमार पर कसा तंज. दरअसल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अतीक मर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, बदमाश को मिठाई खिलाएगा की गोली मारिएगा. इसलिए वहां कुछ भी गलत नहीं हुआ है. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, अतीक और अशलम कोई शरीफ इंसान नहीं था. उसे अपने गलत कामों का परिणाम मिला है. उन्होंने कहा कि वहां की पुलिस उसके हत्याकांड मामले की जांच कर रही है. लेकिन, एक बात साफ़ है कि यूपी में तो बुलडोजर बाबा नामी है. उन्होंने कहा कि वहां जो क्राइम करेगा उसे गोली मारी जाएगी. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिठाई नहीं खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश कहता है कि यूपी मॉडल सबसे सही है . ऐसे में आरजेडी जेडीयू के लोग क्या कहते हैं वो मैं नहीं जानता हूं.
पशुपति पारस ने कहा कि कुछ दिनों पहले हमारे सहयोगी नित्यानंद राय ने जो बिहार की अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है वह बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोगों का काम ही है अपराधियों को संरक्षण देना. वहीं, पटना में नमाज पढ़ने के दौरान जो लोग शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए . उसको लेकर पशुपति पारस ने कहा कि यह आपसी मतभेद पैदा करने की साजिश है और देश में दंगा फैलाने का जरिया है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. पशुपति पारस ने कहा कि उससे पहले भी अफज़ल गुरु के नारे लगाए गए थे.जो देश के लिए दुर्भाग्य है. इधर, बिहार में हुई तत्कालीन अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की प्रशासन तंग हो गई है. पशुपति पारस ने कहा कि लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की जिस दिन गोली मारकर हत्या की गई है. उसी दिन सोनपुर में बैंक लूट के दौरान दो होमगार्ड की जवान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि बिहार में चारों तरफ से हाहाकार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं जो दया के पात्र हैं. पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश जी कोई भी डिसीजन लेने से पहले तेजस्वी की तरफ मुड़कर देखते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की वजह से ही मुख्यमंत्री जी कुछ निर्णय लेना नहीं चाहते हैं. इस तरह पशुपति पारस ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.