RABG LIVE NEWS DESK: पशुपति कुमार पारस इन दिनों चिराग पासवान को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं जो कई चिराग समर्थकों को रास नहीं आएगा. जी हां आपको बता दें कि पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान से सुलह के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान सुलह चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले सार्वजनिक रूप से 2020 के चुनाव में अकेले लड़ने पर माफी मांगनी होगी, उसके बाद सुलह पर विचार किया जाएगा. पारस ने यह भी कहा कि अगर चिराग की एनडीए में वापसी हो जाती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने चिराग पासवान को माफ कर दिया या लोजपा एकजुट हो जाएगी !
पशुपति ने चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने पर दिया बड़ा बयान !
पशुपति ने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए बड़ा गठबंधन है और किसी भी अन्य दल के इसमें आने से यह और मजबूत होगा और चिराग पासवान को लेकर भी उनकी यही राय है. उन्होंने कहा कि अगर वे एनडीए में वापसी करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है पर चिराग को 2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी की गई गलतियों के लिये माफी मांगनी होगी. इसके साथ ही चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चा पर भी पशुपति ने विराम लगा दिया. पशुपति ने कहा कि फिलहाल एक वर्ष तक मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना नहीं है. यानी कि पशुपति ने यह बताने की कोशिश की है कि चिराग अभी केंद्रीय मंत्री नहीं बनने वाले हैं. इस तरह पशुपति कुमार पारस ने हर उस मुद्दे पर चिराग समर्थकों को झटका देने की कोशिश की है जिसकी उम्मीद वो लगाए हुए थे !
पशुपति ने चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने पर दिया बड़ा बयान !
जिस पर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि चिराग की बढ़ती ताकत ने पशुपति के अंदर असुरक्षा की भावना को पैदा कर दिया है. पशुपति पारस को शायद यह लगता है कि चिराग की मौजूदगी से NDA में उनका महत्व कम हो जाएगा. जिसकी वजह से वे चिराग को कहीं न कहीं भाजपा के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे कुछ ऐसा करें की उनकी NDA में वापसी नहीं हो. पर चिराग इस बार मंजे हुए खिलाड़ी की तरह राजनीति के मैदान में बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी को देखकर पशुपति पारस सहित कई नेताओं के अंदर खलबली देखने को मिल रही है. अब देखना यह है कि पशुपति कुमार पारस के मांगो पर चिराग पासवान क्या निर्णय लेते हैं।