परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने निर्माणाधीन अगुवानी सुल्तानगंज पुल के धारा साही का स्थल का निरीक्षण किया

MUST READ

Pin Up

ТОП казино онлайн 2025 - играть в online casino на реальные деньги Казино онлайн Лицензионное казино Мобильное казино Казино с моментальным выводом Честные онлайн казино Казино с минимальным депозитом Биткоин казино Русское...

RABG LIVE NEWS DESK: अगुवानी सुलतानगंज गंगा पुल जो बीते 4 जून को निर्माणाधीन महासेतु का तीन पिलर और सेग मेट गिर कर नदी में धराशाई हो गया था,जिसे विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा की निर्माणाधीन महासेतु पीलर और सेगमेंट का धराशाई हो जाना चिंता का विषय है, निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण को लेकर वे नजर रखे हुए थे, दो-दो बार विधानसभा में प्रश्न भी उठाया था यह पुल मेरे पिता पूर्व मंत्री आर एन सिंह की देन है उन्होंने सूबे के सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया था। जिसके बदौलत यह पुल मिला था ,इससे पूर्वजों का सपना साकार होगा धारा साही होने से पहले ही मुझे अंदेशा था इसको लेकर मैंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर आगाह भी कराया उन्होंने कहा कि सरकार स्तर से निर्माण कार्य को देखने के लिए लोगों को लगाया गया था। आखिर इस निर्माण में कहां से चूक हुई कौन कौन दोषी है इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दिए हैं,

 

जांच बाद दोषी पर कार्रवाई होगी एसपी सिंगला कंपनी को पूरी तरह से जवाब देह बताया गया है। विधायक को जहां कार्यपालक अभियंता शशि भूषण और पुल निर्माण के एसडीओ अमित कुमार पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विश्वास कुमार ने विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया कहा कि इसका मटेरियल विभिन्न जगहों से लिया जा रहा है, जो लैब में जांच के लिए जाएगा विधायक ने शीघ्र जांच रिपोर्ट को लेकर भी निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि पुल का गिरा हुआ मालवा हटाया जाय नहीं तो आने वाले समय में नदी का रुख बदल जाएगा। विधायक ने मीडिया को बताया कि 15 दिनों में सभी जांच रिपोर्ट आ जाएगा, इसके बाद निर्माण के बारे में कुछ आसार नजर आएगा विपक्षी नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज चिल्ला रहे हैं कि सरकार को लॉस होगा इससे सरकार को किसी तरह का लॉस नहीं होगा निर्माण पूर्ण होने तक का खर्च एसपी सिंगला कंपनी को उठाना होगा। भले समय का थोड़ा परेशानी हुआ है, मौके पर जदयू अध्यक्ष सुबोध साह आरएन सिंह ,मिथलेश कुमार, मुखिया राजीव चौधरी, राहुल कुमार, मुकेश कुमार उर्फ मंटू मुखिया, प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह मणि भूषण राय ,,,मीडिया प्रभारी,गौतम कुमार पोद्दार ,राजेश कुमार पंकज कुमार राजू कुमार मनोज शास्त्री श्री कृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।


इधर निर्माणाधीन महासेतु के पिलर सेगमेन्ट धारा साईं की घटना में खीराडीह गांव के लापता हुए विभास कुमार के परिजनों से उनके आवास पर जाकर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार मिलकर सांत्वना दिए परिजनों को अपने निजी मद से 25 हजार सहायता राशि भी दिए । बोले काफी चिंता का विषय है मैंने इसको लेकर अधिकारियों से वार्ता किया है सरकार अपने स्तर से लापता बिभास के परिजन को मुआवजा देगी इसके इसको लेकर मेरे अस्तर से प्रयास जारी है पुल निर्माण कंपनी भी मुआवजा देगी जिससे कि इनके बच्चे का भरण पोषण हो सके विधायक ने कहा कि लापता व्यक्ति के स्वजन की हालत गंभीर है ऐसी दुख की घड़ी में वे लापता बिभास के स्वजन के साथ हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts