नावकोठी (बेगूसराय)
नावकोठी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कृषि निदेशालय पटना तथा पंचायती राज निदेशक बिहार सरकार के आदेशानुसार पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महेश्वारा पंचायत के मुखिया अजय सहनी,पहसारा पश्चिमी के निभा देवी,पहसारा पूर्वी दिनेश यादव,रजाकपुर के स्वेता भारती,डफरपुर के सुनैना देवी,नावकोठी के राष्ट्रपति कुमार बिड्डू, हसनपुर बागर के विजय पासवान,विष्णुपुर के प्रभा देवी और समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू के द्वारा विशेष आम सभा कीअध्यक्षता की गयी।इसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सोलर लाइट,कचरा प्रबंधन,जल जीवन हरियाली,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय योजना,जीपीडीपी में शामिल योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।इस दौरान किसान सम्मान निधि के सभी लाभुक को शतप्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने पर विचार – विमर्श किया गया।
आम सभा में किसान सम्मान निधि के लाभुकों से आधार कार्ड और किसान रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी जमा की गयी।आवास योजनान्तर्गत छूटे हुए वैसे लाभार्थी जिनका मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी नहीं मिला है वैसे लाभार्थी से आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा की गयी।बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार,कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार, सभी उपमुखिया,सभी पंसस, सभी वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।