अस्पताल में ड्रेसिंग कराने के नाम पर ली जाती है ऑनलाइन घुस

MUST READ

 

RABG LIVE DESK: कोशी का पीएमसीएच कहे जाने वाली सहरसा सदर अस्पताल की एक और कारनामा सामने आया है यह कारनामे देखकर आप हैरान हो जाएंगे बल्कि चॉक भी जाएंगे की सदर अस्पताल की आखिर स्थिति इतनी दयनीय कैसी हो सकती है दरअसल मामला रिश्वत से संबंधित है जहां एक मासूम बच्ची के ड्रेसिंग कराने के नाम पर अब ऑनलाइन घुस ली जा रही है । चलिए हम खबर बारीकी से बताते हैं कि आखिरकार मामला क्या है दरअसल मामला सदर अस्पताल में गरीब मरीज के परिजनों से ऑनलाइन घूस मांगा जा रहा है। नकद नहीं रहने पर ऑन लाइन पेमेंट ली जा रही है।

अस्पताल में ड्रेसिंग कराने के नाम पर ली जाती है ऑनलाइन घुस
अस्पताल में ड्रेसिंग कराने के नाम पर ली जाती है ऑनलाइन घुस

दरअसल शिवपुरी , वार्ड नं 13 निवासी एवं भाकपा माले नेता कुंदन यादव ने जिलाधकारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

उनके द्वारा दिए गए शिकायत में कुंदन यादव ने बताया है कि उनके तीन वर्षीय पुत्री दिव्या राज बिस्तर पर से गिर गई थी। जिसके कारण उसके सिर पर चोट लगी। वे पुत्री को को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने उसे देखकर ड्रेसिंग करवाने की सलाह दिया। जब वे ड्रेसिंग करवाने गए तो ओटी कक्ष में मौजूद ड्रेसिंग कर्मी गोरीशंकर ने उनसे पहले खर्चा मांगा। तब ड्रेसिंग होने की बात बताई। उन्होंने ड्रेसिंग करने और खर्चा मिल जाने की बातें कही। लेकिन ओटी कर्मी ने पहले रुपए देने फिर ड्रेसिंग होने की बातें कही। ऐसे में उन्होंने नकद नहीं होने की बातें ओटी कर्मी को कही। जिस पर ओटी कर्मी ने अपना पे फोन नम्बर पर रुपए भेज देने की बातें कही। ऐसे में बच्चे की हालात देखते हुए उनके पे फोन पर कुल 40 रुपए भेज दिया। जिसके बाद उन्होंने बच्ची का ड्रेसिंग किया।

अस्पताल में ड्रेसिंग कराने के नाम पर ली जाती है ऑनलाइन घुस
अस्पताल में ड्रेसिंग कराने के नाम पर ली जाती है ऑनलाइन घुस

उन्होंने आगे बताया कि ओटी कर्मी को रुपए भेजने की स्क्रीन सॉट रख रखा है। जिसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को भी दिया। उन्होंने बताया कि उनके सामने जो भी मरीज ड्रेसिंग करवाने आए। सभी मरीजों से भी रुपए का डिमांड किया जा रहा था। साथ ही सदर अस्पताल में चिकिसक द्वारा लिखा गया दवाई भी मौजूद नहीं था।
उन्होंने बताया है कि पुत्री के इलाज के दौरान उनके साथ भाकपा माले नेता नईम आलम , मिंटु पासवान , सागर कुमार शर्मा मौजूद थे।

उन्होंने जिलाधकारी से उक्त मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्याप्त दलाली के खिलाफ भाकपा माले उग्र आंदोलन करेगी। इसकी सारी जबाबदेही अस्पताल प्रबंधन की होगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts