RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार \खगड़िया : खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के बुधनगर गांव में 14 नंबर सड़क पर मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण दो व्यक्ति जख्मी हो गया हैं . जख्मी का पहचान बुध नगर निवासी विलास दास के पुत्र विक्की कुमार एवं पंकज कुमार के रूप में किया गया है
धीरज कुमार के रूप में किया गया है। वही ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही धीरज कुमार को परबत्ता सीएससी लाने के क्रम मे उसकी मौत रास्ते मे ही हो गया है.। वही दूसरा व्यक्ति का इलाज परबत्ता सीएचसी मे किया जा रहा है। मौके पर तैनात डॉक्टर ने बताया की धीरज कुमार को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया है ।
वही दूसरे व्यक्ति विक्की कुमार को इलाज किया गया है उसका स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। मौके पर भरतखंड ओपी प्रभारी ने बताया कि धीरज कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सब को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा। वहीं इसकी जनकारी परिजनों में मिलते ही मातम छाया हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।।