RABG LIVE DESK: महिला दिवस पर पटना एयरपोर्ट का पूरा कमांड महिलाओं पर, महिलाओं ने आज कंट्रोल रूम को भी संभाला
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, हर वर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन हम देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है, अपनी अमिट छाप छोड़ी है. खास बात ये कि इस दिन उन महिलाओं को याद किया जाता है, जिन्होंने उलब्धियां, जज्बे के साथ आगे बढ़ने से लेकर कई ऊच्चाईंयां हासिल की है. आज के दिन महिलाओं के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं.
PATNA :ठीक इसी तरह आज बिहार के पटना एयरपोर्ट (जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट) महिलाओं के सम्मान में एयरपोर्ट का सारा काम महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है . महिलाओं ने भी सभी कामों को बखूबी किया .साथ ही हवाई जहाज की उड़ान से लेकर लैंडिंग तक सारा कंट्रोल आज महिलाओं के जिम्मे रहा. एयरपोर्ट के टावर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें तीन कंट्रोलर काम करते हैं, वे हवाई जहाज की लैंडिंग और उड़ान की पूरी नजर रखते हैं. यह सारा काम आज एयरपोर्ट पर महिलाएं करती दिखी. एयरपोर्ट की एक्टिविटी रूम को भी महिलाएं संभाले रखी . हवाई जहाज आने के बाद जो सारी प्रक्रिया होती है वह एक्टिविटी रूम से ही की जाती है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से सभी पर नजर बनये रखा जाता है. उस कमरे में भी महिलाएं काम करते दिखे . साफ-सफाई से लेकर टिकट काउंटर तक का सभी कार्यभार महिलाओं को सौंप दिया गया .महिलाओं ने पूरी जोश के साथ काम किया और एयरपोर्ट का पूरा काम पर नजर बनाए रखी . एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से महिलाओं को केक काटकर फूल देते हुए सम्मानित किया गया. साथ ही सफाई कर्मी महिलाओं को हेल्थ चेकिंग कैंप लगाकर स्वास्थ संबंधी मुफ्त चिकित्सा किया गया . कंट्रोल संभाल रही सुषमा ने बताई कि बहुत खुशी मिली कि मुझे कंट्रोलर की जगह पर बैठाया गया. अभी हम लोग भी चुनौती समझ कर काम कर रहे हैं .वैसे हमलोगों का हर काम चुनौती भरा रहता है, लेकिन आज जिस तरह से महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है उसके लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी को धन्यवाद देते हैं .