RABG LIVE DESK ; 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज का दिन हम सभी बिहारियों के लिए बहुत गर्व का दिन है, आपको बता दें की जब सन् 2005 में सीएम नीतीश कुमार बिहार के सत्ता की बागडोर संभाले थे तभी से उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी, बिहार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग तथा बिहारी होने पर गर्व करना था, बता दे की मंगलवार यानी कि आज बिहार में 110 वा स्थापना जन्मउत्सव मनाया जा रहा है।
पिछले 2 साल से कोरोना संकट के चलते बिहार दिवस समारोह नहीं आयोजित किया जा रहा था, इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर बहुत भव्य तरीकों से तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है, आज बिहार दिवस के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान शिरकत करेंगे, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार दिवस समारोह हमारे बिहार की माटी की खुशबू, अस्मिता और उसकी पहचान का प्रतीक है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि समारोह का उद्घाटन शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा, इस समारोह का थीम जल जीवन हरियाली रखा गया है,
बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2022
बता दे उद्घाटन समारोह के ठीक कुछ देर बाद ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा। मंगलवार यानी कि आज से अगले 3 दिन 24 मार्च तक तीन दिवसीय बिहार महोत्सव मनाया जाएगा, पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी मैदान के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार दिवस के मौके पर कई कलाकार प्रस्तुति देंगे, बता दे की मोदी ने ट्वीट कर कहा बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।