INDIA DAILY NEWS: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं. जहां पर उनके राजद के कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया है लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे हैं जहां पर पटना हवाई अड्डे पर पार्टी के कई कार्यकर्ता और लालू के समर्थक का जमकर भीड़ एकत्रित हुए लालू के स्वागत के लिए!
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना में अपना सिर काट दिए हैं वह शपथ ग्रहण में भी आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह पटना नहीं पहुंच पाए! तबीयत खराब होने की वजह से लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। जहां एम्स में इलाज के बाद स्वस्थ होकर लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ आज पटना लौंटे हैं। 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान राबड़ी आवास के बाहर देखने को मिल रहा है। लालू यादव के स्वागत के लिए कई कार्यकर्ता दोपहर से ही मौजूद थे।
हवाई अड्डे पर लैंड करते ही लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी. राज्यसभा की उम्मीदवारी और नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा कि जब वह पर्चा दाखिल करेंगी तो इस बारे में जानकारी देंगी. वहीं, जातिगत जनगणना पर मीसा भारती ने कहा कि वह पिता संग अभी पटना आई हैं. इस पर बहुत जल्द जानकारी दी जाएगी.