RABG LIVE NEWS DESK: दिनांक – 20 – 09 – 2022 बिहार में नगर निकाय चुनाव के दुसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है | मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव के नामांकन में मंगलवार को मेयर पद के लिए ओमप्रकश गुप्ता ने अपना नामांकन जिला समाहरणालय मुजफ्फरपुर में दाखिल किया। नमांकन से पूर्व श्री गुप्ता ने हजारों समर्थकों के साथ गरीबनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की, समर्थकों के साथ बाबा गरीब नाथ मंदिर जा रहे श्री गुप्ता के जत्थे में गाजे–बाजे के साथ सैकड़ो मोटरसाइकिल ,दर्जनों चार पहिया वाहन के साथ आम जनता का भी हुजुम शामिल रहा ।
यह हुजुम सबसे पहले नईबाजार के चुनावी कार्यालय से निकल कर , पक्की सराय चौक से , बनारस बैंक चौक , सरैया गंज टावर , कंपनी बाग रोड होते निकला।| इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता – जिन्दाबाद , हर जनता यही पुकारे – ओमप्रकाश गुप्ता मेयर हो हमारे , जैसे नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा |
बाबा गरीब नाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने के बाद श्री गुप्ता नामांकन दाखिल करने के लिए जिला समाहरणालय पहुँचे । नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर को बेहतर ही नही बल्की बेहतर के साथ – साथ सुन्दर मुजफ्फरपुर बनाने के लिए , जल – जमाव से निजात दिलाने के लिए , मुजफ्फरपुर को प्रदुषण रहित बनाने के लिए , मै जनता के बीच आया हूँ | 20 सालों से घुमा फिरा कर एक हीं लोग राज कर रहे हैं उनसे मुक्ति मिलते हीं मुजफ्फरपुर दुनिया के 10 सबसे प्रदुषित शहर के टैग से भी मुक्त होगा, यह छह महिने के अंदर मैं कर के दिखाउँगा।