पटना :- राजधानी पटना में NTPC की परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगभग छह घण्टो से जमकर हंगामा किया और ट्रेन परिचालन बाधित रखा।
जिसके बाद आर पी एफ और जीआरपी की के अलावे पटना के सात थाना की पुलिस और पुलिस लाइन से भारी मात्रा में पुलिस बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े छोड़े और लाठियां चटकाकर छात्रों को खदेड़ा.
हालांकि छात्र लोग भी जबाब में पुलिस पर पथराव किये जिसमे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। मौके पर पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी मौजूद हो स्थिति को नियंत्रण करवाये। जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है छात्रों की मांग थी लेकिन जानकारी मिली है
ये भी पढ़ें :- कोविड नियमों के लिए सजा देने वाली पटना पुलिस खुद कोविड नियमों से है वेपरवाह ।
कि स्थानीय कोचिंग संस्थान के छात्र ने भी हंगामा में मौजूद रहे है हम लोग वीडियो फुटेज के आधार पर उदण्ड छात्रों पर कार्रवाई करेंगे. ट्रेन परिचालन बाधित करने वाले पर मामला दर्ज किया जाएगा. वही है एसएसपी ने कहा कि हंगामे के पीछे लोकल लोगों का हाथ दिख रहा है. हम लोग जांच कर कार्रवाई करेंगे.
फिलहाल स्थिति पूरी नियंत्रण में हो गई है. छात्रों के हंगामे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. छात्रों के आंदोलन के कारण कई सुपरफास्ट ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली तीन सुपरफास्ट ट्रेन रद्द कर दी गयी है.
दरअसल आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी किया है। जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है। 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें :- कोचिंग संचालक ने रेलवे चेयरमैन के साथ बैठक कर छात्रों से हंगामा न करने की किया अपील |
जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गये हैं।जिसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जबतक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। आक्रोशित छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे थे ।