RABG LIVE DESK: राज्यों के वित्त मंत्रियों और फिटमेंट कमिटी के पैनल कि कुछ सुझाव को माना है जीएसटी परिषद के दो दिवसीय बैठक के उपरांत यह कमेटी का गठन हुआ है! यह सुझाव होने के बाद आम आदमियों पर भी इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ सकता है!
जी हां आपको बताते चलें कि इस कमेटी की बैठक के बाद अब स्थानीय वस्तु की दाम महंगे हो जाएंगे होटल से लेकर हॉस्पिटल रूम चार्जेस एवं डेयरी से संबंधित जैसे दूध दही पनीर जी एवं कृषि उत्पाद महंगे हो जाएंगे| अगर वित्त मंत्रालय जीएसटी काउसिंल के फैसलों को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर देता है, तो एग्री और डेयरी प्रॉडक्ट्स महंगे हो जाएंगे.
आज शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकते हैं जिसमें वह परिषद की सिफारिशों की घोषणा कर सकती हैं जिसके बाद देखना होगा काउंसलिंग का क्या नया बदलाव लाने के सुझाव लोगों को वह दे रहे हैं|
होटल में बढ़ रहे महंगाई के बारे में आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने ₹1000 प्रति राज से कम के होटल में कमरों पर 1230 जीएसटी (GST) लगाने की बात कही है तो वही सोलर वाटर हीटर पर जीएसटी 5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने की बात हो रही है. तुम ही आपको बता दें कि चेक जारी करने के लिए बैंकों द्वारा ली जाने वाली फीस पर भी 18% जीएसटी (GST)लग जाएगा!