RABG LIVE NEWS DESK: कर्नाटक में अब विपक्षी एकता का दिखेगा जलवा. जी हां विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिनों बाद आखिरकार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम होंगे. 20 मई को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है. जिसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जाएंगे
. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश और तेजस्वी 20 मई को बेंगलुरू जाएंगे. देखें तो नीतीश कुमार विपक्षी दल एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ सकें. नीतीश कुमार 2024 चुनाव के पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं.
इसको लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद सभी ने एक बात दोहराई थी कि आने वाले दिनों में आगे की रणनीति को लेकर हम चर्चा करेंगे. ऐसे में कर्नाटक में विपक्ष अपनी ताकत दिखा सकता है. देखें तो कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है. वहीं इस जीत से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हालांकि राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा और उस आधार पर उनके चुनाव लड़ने पर तात्कालिक रोक से ज्यादातर विपक्षी दलों में भीतर ही भीतर खुशी की लहर थी. विपक्ष के वैसे नेता, जो पीएम पद का सपना देख रहे थे, अब बैकफुट पर आ जाएंगे.
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि विपक्ष में बिना किसी मशविरा के शरद पवार को विपक्ष को लीड करने का मुंबई जाकर न्यौता दे आए नीतीश की पूछ भी अब घट जाएगी. कांग्रेस यकीनन अब अपने आदमी को ही पीएम फेस बनाएगी. हालांकि नीतीश कुमार ने कर्नाटक जाने का आमंत्रण स्वीकार करके यह संकेत दे दिया है कि उसके लिए भाजपा की हार ज्यादा महत्वपूर्ण है.