RABG LIVE DESK: इस वक्त देश और दुनिया में यूक्रेन और रूस के बीच जंग को लेकर काफी सनसनी फैली हुई है. इसी बीच आपको बता दें कि यूक्रेन में बिहार से काफी लोग वहां जाकर फंसे हुए हैं और अभी भी वहां पर फंसे होने की खबर सामने आ रही है!
बिहारियों को वहां फंसने की खबर से बिहार सरकार नीतिश कुमार ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. बता दे जो भी बिहारी वहां पर फंसे हुए हैं उन्हें वापस लाने का निर्णय लिया है और उनकी पूरी खर्च कर जिम्मेदारी राज्य सरकार नीतीश कुमार करेगी और इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है! .
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां पर से बिहार वासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है! बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है! केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद!
कल यूक्रेन से बिहार वासियों को लेकर दो विमानों के मुंबई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का संपूर्ण किराया राज्य सरकार देगी !