RABG LIVE DESK : बिहार के यात्रियों के लिए बेहद ही यह खबर खास है आपको बता दें कि इंडियन रेलवे ने बिहार वासियों एवं नेपाल की सफर करने के लिए एक बेहद ही आसान रूट तैयार किया है!
गर्मियों में नेपाल के मुख्य स्थलों की यात्रा करवाने के लिए यह योजना बनाई है इस यात्रा की शुरुआत 28 मई से शुरू हो रही है आईआरसीटीसी IRCTC की तरफ से यात्रा की शुरुआत जहानाबाद हाजीपुर पटना मुजफ्फरपुर से होते हुए नेपाल तक के लिए है!
इस नए रूट की मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि जो भी यात्रियों नेपाल मैं अपनी क्वालिटी टाइम बिताने जाते हैं| उन सभी यात्रियों के लिए यह सुझाव बेहद ही आसान हो सकती है इससे नेपाल के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर यात्रियों को घुमाया जाएगा इस पूरे टूर में नेपाल के फेमस जगह का चयन भी किया गया है. जिसमें नेपाल के पोखरा मैं सारंगकोट व्यू प्वाइंट, विंध्यवासिनी मंदिर, डेविस फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, मनोकामना माता मंदिर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ और चितवन में चितवन राष्ट्रीय उद्यान में जंगल की सफारी का यात्रा भी करवाई जाएगी इसके साथ साथ दरबार स्क्वेयर की भी यात्रा करवाई जाएगी|
राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है कि सभी यात्रियों के लिए फुल लग्जरी एसी बस का भी इंतजाम किया गया है साथ ही भोजन और रहने के लिए बेहतर होटल साथी साथ अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाली छूट एक्सपोर्ट का भी इंतजाम किया गया है, आपको बता दें कि नेपाल भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां पर किसी पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती है कोई भी भारतीय बिना पासपोर्ट और वीजा के किसी विदेश में घूमना चाहते हैं तो वह कहीं और नहीं बल्कि नेपाल अवश्य जाएं|
कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से नेपाल के लिए सीधे ट्रेन सेवा को शुरू किया था. इससे बिहार से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए अधिक सुविधा हो गई है. इससे पहले नेपाल और बिहार के बीच ट्रेन सेवा चलती रही है लेकिन उसे छोटी लाइन से बड़ी लाइन के लिए परिवर्तित करके वापस से शुरू किया गया है.