RABG LIVE NEWS BOLLYWOOD DESK: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जोकि अपनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज भी उनके चाहने वाले उनके सारे अपडेट जानने को लेकर बेताब रहते हैं |
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं क्योंकि फाल्गुनी पाठक के गाने पर नेहा कक्कड़ ने अपने रीमिक्स सॉन्ग बनाकर सबको हैरान कर दिया है जहां पर उन्हें लोगों का रिएक्शन भी देखने को मिला है | इस गाने को लेकर नेहा कक्कर फाल्गुनी पाठक के फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है | यूजर्स से नेहा कक्कर पर आईकॉनिक सॉन्ग को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं |
तो वही इन सब के बीच सिंगर फाल्गुनी ने भी नेहा कक्कड़ से नाराज नजर आ रही है इसका काम पर फागुनी लगातार यूजर्स द्वारा किए गए स्क्रॉल कमैंट्स और मींम्स को शेयर कर रही है| इसका मतलब है कि वह नेहा कक्कर के इस रीक्रिएट गाने से ज्यादा खुश नहीं है | हर कोई नेहा कक्कर का इस गाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं |
इतना ही नहीं एक यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि नेहा से अपना दिमाग इस्तेमाल करके कुछ अच्छा गाना बनाने की गुजारिश की है वही एक ने लिखा कि माफ करना लेकिन इस गाने को गाकर आपने हमारे बचपन की यादों के साथ खिलवाड़ किया है |