RABG LIVE DESK: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है आपको बताते चलें कि हरियाणवी से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा को कई कोचो ने पोडियम तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई है. जबकि उनके मुख्य कोच दिग्गज उवे हॉन रहे हैं! उनके साथ डॉ क्लॉस बार्टोनिएट्ज़, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक, नसीम अहमद और जयवीर सिंह भी नीरज के कोच रहे हैं|
साथ में आपको यह भी बताते चले कि नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचा है जहां पर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है जी हां ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीते हुए इतिहास रच दिया है इस इवेंट में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले व्यक्ति बने हैं जिसके बाद भारत के हर एक नागरिक उन पर गर्व कर रहे हैं लगातार भारत के लिए इतिहास रचना नीरज चोपड़ा के लिए बहुत बड़ी बात रही है जिससे भारतवासी उन पर गर्व कर रहा है|
यह मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि हवा के कारण थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगातार करता रहूंगा मुकाबला करा था बहुत कुछ सीखने को मिला इससे आपको बताते चलें कि नीरज चोपड़ा ने फ्लावर के साथ शुरुआत की थी और दूसरे प्रयास में वह 82.39 मीटर का स्कोर किया था | बता दे कि एंडरसन पीटर्स ने अपने आखिरी राउंड में 90.54 मीटर तक भाला फेंककर वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है तो वही नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 88.13 मीटर दूर अब भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है|
तो चलिए आपको अभी यह बताते हैं कि नीरज चोपड़ा की पढ़ाई कहां से हुई थी|
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।