RABG LIVE NEWS DESK: NDA में बढ़ता जा रहा है चिराग पासवान का दबदबा. जी हां चिराग पासवान की रैली की वजह से जिस तरह से मोकामा और गोपालगंज उपचुनावों का परिणाम भाजपा के लिए संतोषजनक रहा है. उसका असर अब एनडीए पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल पहले से ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वहीं कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उससे यह साफ हो जाएगा कि चिराग पासवान की पार्टी कहीं न कहीं अनौपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो चुकी है. आपको बता दें कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. हालांकि इस सीट पर भी NDA की तरफ पहले भाजपा के उम्मीदवार उतारे जाने की बात सामने आई थी पर अब सूत्रों के हवाले से एक बड़ी बात सामने आ रही है. दरअसल ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुढ़नी विधानसभा की सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में जा सकती है. इसके लिए अंदरूनी तौर पर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है.
वहीं चिराग पासवान की पार्टी के कुछ नेता भी दबी जुबां में इस बात पर हामी भर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है. खबरों के अनुसार इस मुद्दे पर चिराग पासवान और भाजपा के केंद्रीय स्तर के बड़े नेता के बीच बातचीत भी हुई है. जिसके बाद चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ एक मीटिंग की जिसमें कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर कई महत्वपूर्ण प्वाइंट पर बातें हुई. खबरों के अनुसार चिराग के द्वारा कुढ़नी के सभी पंचायतों और प्रखंड स्तर पर एक लिस्ट मंगाई गई है. प्रदेश इकाई की तरफ से उम्मीदवार के तौर पर कुछ नाम भी चिराग पासवान के सामने रखा गया है. गौरतलब है कि गोपालगंज और मोकामा रिजल्ट आने के बाद कहा गया कि दोनों ही जगहों पर भाजपा का वोट बढ़ा साथ ही चिराग पासवान की वजह से पासवान व दलित वोटर्स ने भाजपा के पक्ष में अपना वोट दिया. इसकी वजह से चिराग पासवान की अहमियत भाजपा की नजर में और बढ़ गई है और इसका इनाम चिराग पासवान को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिल सकता है.