RABG LIVE DESK : इस वक्त खबर बिहार के नालंदा से आ रही है. जहां एक छोटे से बच्चे ने पूरे बिहार को अपनी बोल्ड आवाज से हिला कर रख दिया था जो कि महज 11 साल का सोनू अपनी शिक्षा का अधिकार लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गए!
उसकी चर्चा बिहार में कौन नहीं जानता चलिए आपको बताते चलें कि वही सोनू का आज आईएस बनने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है क्योंकि नालंदा वाले सोनू का एडमिशन राजस्थान के कोटा शहर में हो चुका है आपको बता दें कि सोनू ने कहा था कि वह पढ़ाई कर आइए सुनना चाहता है लेकिन उसका परिवार काफी गरीब है और उसके पिताजी सारे पैसे शराब पीने में उड़ा देते हैं इस बयान के बाद सोनू के घर पर नेता से लेकर कई कलाकार सोनू से मिलने गए उनकी वीडियो भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद सोनू की किस्मत मानो तो सातवें आसमान तक पहुंच चुकी थी! बता दे कि सोनू के चाचा ने 12 जून को सोनू के एडमिशन का ऐलान किया है उन्होंने राजस्थान के कोटा में एलेन अकैडमी में एडमिशन करवाया है जहां पर सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च एलन एकेडमी के डायरेक्टर बृजेश महेश्वरी उठाएंगे इस बात की जानकारी खुद महेश्वरी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है!
सोनू के चाचा रंजीत कुमार ने बताया कि एलेन अकादमी में सोनू का एडमिशन कराया गया है। उसका दाखिला 6ठी क्लास में हुआ है। अब उसके पास अच्छा मौका है, जिससे वह मेहनत कर आगे बढ़ेगा। संस्थान के डायरेक्टर ने सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ज़िम्मा लिया है। बता दें कि सोनू से एडमिशन चार्ज भी नही लिया गया है।