RABG LIVE NEWS DESK : बड़ी खबर नालंदा जिले के पावापुरी एवं बिहार थाना क्षेत्र आ रही है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हजार से अधिक का जिंदा कारतूस एव हथियार बरामद किया है। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पावापुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धीरज गिरी को गिरफ्तार किया था।
जिसके निशानदेही पर बिहार थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के घर भी छापेमारी की गई। जहां 2003 जिंदा कारतूस,दो पिस्टल, एक मैगजीन, दो लोहे की मैगजीन बरामद किया गया है।
इतना ही नहीं इस मामले में धीरज गिरी व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार राकेश कुमार बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाला है। वहीं पुलिस उपूरे मामले की गंभीरता से पूछताछ व जांच कर रही है।