RABG LIVE DESK : अब खबर बिहार के नालंदा जिले से आ रही है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर इलाके से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है जहां पर अपने ही बहनोई ने साले की मांगी फिरौती आपको बताते चलें कि एक विधवा मां जिसका नाम संजू देवी है उन्होंने नालंदा थाने में शिकायत दर्ज करवाया उनका कहना था कि उनके पुत्र शिवम कुमार को 2 जून को बाजार गए थे| उस दौरान उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया,
बता दे मां बेटे दोनों हरनौत थाना क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी थे. जिस दौरान उन्हें अपहरण किया गया जिसके बाद उसके मोबाइल फोन पर ₹50 लाख की फिरौती की मांग भी लगातार की जा रही थी|
पुलिस ने संजू देवी के बयान पर मामला को दर्ज करने के बाद पूरी मामले की छानबीन में जुट गई और जहां प्रेम कुमार जो कि सीआरपीएफ जवान है और शिवम के बहनोई भी है इस पूरे मामले की साजिश उन्होंने ही रची है और इस घटना को अंजाम दिया| इस इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीएफ जवान प्रेम कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 9 मोबाइल फोन को भी ज़ब्त कर लिया है जिससे उनकी मां को फिरौती के लिए फोन आया करती थी!
इसी के साथ साथ आपको बताते चलें की घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया है बताया जाता है कि शिवम का बहनोई प्रेम कुमार चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव के रहने वाले हैं जबकि उसे अपहरण का दीप नगर से साठोपुर में छिप कर फिरौती की मांग किया जा रहा था|