RABG LIVE NEWS DESK: नालन्दा – बोरे में बंद मिला विवाहिता का शव , ससुराली परिवार मौके से हुआ फरार
भागनविगहा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव में रविवार को धान के खेत में बोरे में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतका जितेंद्र पासवान की 26 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी है। मायके वाले ससुराली परिवार पर गला दबा हत्याकर शव को गायब करने का आरोप लगा रहे हैं।
घटना के संदर्भ में मृतका के भाई मानपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर लोटन गांव निवासी धनुष पासवान ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हत्या की गयी है । उसका बहनोई कुछ महीने पहले जमीन खरीदा था । जिसमें उसका भाई हिस्से का मांग कर रहा था । इसी कारण देवर व अन्य ससुराली परिवार मिलकर उसकी हत्या कर दी।
गला दबाकर हत्या के बाद शव को धान के खेत में बोरे में बंद कर छिपा कर 8 साल का भांजा और 7 साल की भांजी को लेकर फरार हो गया।
भागनविगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सास-ससुर समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है। गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।