RABG LIVE NEWS DESK: नालंदा – खेलने के दौरान तालाब में डूबने से 1 साल की बच्ची की मौत
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रहुई गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक 1 साल की बच्ची की मौत हो गई । मृतका विकास राम की पुत्री अनुष्का कुमारी है ।
परिजन ने बताया कि उसकी मां घर में खाना बना रही थी पास में ही बच्ची खेल रही थी खेलने के दौरान ही वह घर के समीप बने तालाब की ओर चली गई जिससे वह डूब गई ।
कुछ देर बाद जब मां को अपने पुत्री का ख्याल आया तो वह खोजबीन करने लगी । परिजन जब तालाब की ओर गए तो पानी में उसका कपड़ा दिखायी दिया । इसके बाद आनन-फानन में उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि खेलने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद राहत आपदा के तहत सहायता राशि दी जाएगी ।