RABG LIVE DESK: बीते कुछ दिन पहले कोरोना महामारी से लोग काफी परेशान थे जिसकी वजह से देश में लॉकडाउन लगा दी गई थी हालांकि अब भी कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है| तो वही अब देश और दुनिया में नए बीमारी ने आतंक मचा रही है| जिसका नाम मंकीपॉक्स है इस बीमारी में बुखार ,सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और थकावट साथ में हाथ और पैर में बड़े-बड़े दाने आना ये सभी लक्षण मंकीपॉक्स का बताया जा रहा है|
WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया है लेकिन राहत की बात यह है कि मंकीपॉक्स के कोरोनावायरस की तरह विनाशक कार्य होने की आशंका न के बराबर बताई जा रही है
! मंकीपॉक्स बीमारी और भारत में ही लगातार इसके मरीज मिल रहे हैं भारत की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स से मरीज सामने आए हैं. तो वही साउथ तेलंगाना के कामारेडी जिले में विदेश से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि मरीज को हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है! मंकीपॉक्स का सबसे पहला केस केरल में पाया गया था जिसके बाद तेलंगाना और अभी भारत की राजधानी दिल्ली में भी के मिलने लगे हैं! यह एक दुर्लभ बीमारी है जो मां की पॉक्स वायरस के संक्रमण से होते हैं इसमें ऑर्थोडॉक्स वायरस जीनस के वेरीओला वायरस जोकि चेचक का कारण बनता है और यह वायरस चेचक की तरह ही हल्का फुल्का नजर आता है!
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र लिखकर कहा था WHO के अनुसार 50 देशों से उसे मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से 22 जून तक प्रयोगशालाओं में पुष्ट मंकीपॉक्स के 3,413 मामले सामने आये हैं और एक मरीज की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर मामले यूरोपीय क्षेत्र और अमेरिका महाद्वीप से आये हैं.